हड़ताली कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने राहुल गांधी को लिखा पत्र

  • 40000 स्वास्थ्य कर्मियों का जेल भरो आंदोलन कल
  • स्वास्थ्य सचिव से औपचारिक चर्चा, मांगों के संबंध में कोई निर्णय नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है आंदोलन के सातवें दिन स्वास्थ्य सचिव से औपचारिक चर्चा किया गया लेकिन मांगों के संबंध में किसी प्रकार की निर्णय संबंधी आश्वासन नहीं मिला जिसके कारण आंदोलन जारी है और आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन करने की बात पदाधिकारी कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन द्वारा 29 अगस्त को जेलभरो आंदोलन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों कर्मचारी विरोध के लिए जेलभरो आंदोलन में भाग लेंगे आज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पोस्टकार्ड अभियान के तहत राहुल गांधी को अपने मांग के संबंध में एवं घोषणा पत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किए गए वादे पूरे ना होने एवं लंबित मांगों को पूरा करने के लिए करीब 40 हजार की संख्या में डिजिटल पोस्टकार्ड एवं ईमेल किया गया फेडरेशन के पदाधिकारी जिला संयोजक पंकज राठौर एवं स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पाटन ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं नर्सिंग संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रस्ताव वार्षिक बजट के साथ तैयार है एवं चिकित्सकों के वेतनमान भत्ते में स्टाइपेंड के लिए प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग में माननीय मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा प्रेषित किया जाना चाहिए जिससे की मांग को स्वीकृति दिया जा सके क्योंकि पूर्व में भी अनेक बार मांगों के संबंध प्रस्ताव तैयार किया गया है किंतु स्वीकृति नहीं दी गई है जिसके कारण वेतन विसंगति अभी तक बनी हुई है इधर हड़ताल में डॉक्टरर्स ,स्टॉफ नर्स ,एवं आर एच ओ के एक साथ चले जाने से मैदानी स्तर से लेकर जिला एवं मेडीकल कालेज के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *