राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर समझाया नेत्र दान का महत्व ,,नेत्र दान करने 25 ने भरा आवेदन फार्म,,,

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सिंतबर तक मनाया जाता है इस अवसर पर नेत्र सहायक अधिकारी जे कौर विरर्दी ने अस्पताल आए मरीजों को नेत्रदान के महत्व को समझते हुए नेत्रदान करने फार्म भरवाए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो दृष्टि हीन व्यक्ति को नेत्र ज्योति मिलती है प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया मृत्यु के बाद आंखों को गीला कपड़े ओर रूई से ढक देना चाहिए ताकि ज्योति सुरक्षित निकली जा सके बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने नेत्रदान महादान है हर व्यक्ति को नेत्रदान करना चाहिए बी पी , शुगर ओर मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता ने हितग्राहियों को बताया कि नेत्रदान के संबंध मृत्यु के 6घंटे के अंदर नेत्रदान किया जाता है कार्यक्रम में 25लोगो ने करने फार्म भरा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *