अर्जुन धनंजय सिन्हा बने पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी**पुनर्गठन में युवा शक्ति को मिला जिले का प्रभार

*छुरा @@@जिला गरियाबंद की पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के पांचों संगठनों का विस्तार एवं 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य से छबिराम साहू सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, भानु प्रताप साहू सह राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत के सानिध्य में संगठन विस्तार किया गया। सर्वप्रथम मां भारती के छायाचित्र पर दीप जलाकर पूजन अर्चन कर विधवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए सर्वप्रथम 10 वर्ष से संगठन में विशेष भूमिका निभाने वाले यशवंत यादव को पांचों संगठनों का मुखिया बनाते हुए संरक्षक का दायित्व दिया गया। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी के रूप में योगविद अर्जुन

धनंजय सिन्हा, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी के रूप में संतराम कंवर एवं युवा भारत जिला प्रभारी के रूप में पुनः योगाचार्य मिथिलेश सिन्हा को जिले का प्रभार सौपा गया। सभी को संबोधित करते हुए श्री छबि राम साहू ने योग को एक आंदोलन बनाकर घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र विश्व की सबसे बड़ी संस्था पतंजलि योग समिति से आपको मिल रहा है। इसके आप सदस्य हैं तो आप लग जाइए परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के दायित्व को पूरा करने, जिस प्रकार उन्होंने पूरे देश-विदेश में जा-जाकर योग को फैलाया। वैसे ही आप घर-घर गांव-गांव जाकर के योग के परचम को आगे फहराएं। भानु प्रताप साहू ने कहा कि हमें जोश और उत्साह के साथ संगठन के साथ चलते हुए योग को आगे बढ़ाना है तथा स्वदेशी का पालन करते हुए सबको स्वदेशी, आयुर्वेद एवं उत्तम स्वास्थ्य देने के लिए आगे बढ़ाना है। आभार व्यक्त करते हुए यशवंत यादव ने कहा कि जिले के योग के कार्य को आगे बढ़ाने में आप सभी इसी तरह पुरुषार्थ करते रहे जिस तरह आज तक करते आ रहे हैं एवम आप सभी का सादर आभार जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री बिंदु सिन्हा, शंकर लाल यदु, हरीश नेताम, देवनारायण यदु, नरेंद्र साहू, ईश्वर यदु, डायमंड यदु, तीजऊ राम साहू, मनहरण पटेल, लवण साहू, जितेंद्र साहु, हुबलाल पटेल, हीरालाल साहू, राधेश्याम साहू, अमरनाथ, गोवर्धन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *