महुदा शक्तिक्रेंद के लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात सुनी

पाटन।।देश के जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया, जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सुना। यह इस कार्यक्रम का 104वां संस्करण था। उनका यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर प्रसारित किया गया। उत्तर पाटन मंडल के महुदा शक्तिक्रेंद के बूथ क्रमांक 49 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया।प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है।चंद्रयान-3की सफलता पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की

महत्वपूर्ण घोषणा-चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं,वह पाइंट अब तिरंगा कहलाएगा,ये तिरंगा पाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा,-चंद्रमा की जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का ‘मून लैंडर’उतराहै, हम उसे पॉइंट को शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा-23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया उसे दिन को अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा,पूरे भारत देश में 2लाख बीस हजार ग्राम खुले में शौच मुक्त हुआ,प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया, स्वच्छता एकता का उदाहरण बताया,स्वच्छता के लिए श्रम समर्पण एक दूसरे को जागृत करना,स्वच्छता के लिए चित्रकला प्रदर्शनी लघु फिल्म बनाना किसी भी भाषा में बनाना भी समर्पण भाव बताया,15 सितंबर से पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक सामाजिक जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के 15 दिन पहले ही साफ-सफाई की आह्वान किया,प्रधानमंत्री ने मन की बात में किसान मजदूर नारी शक्ति जिसे सभी क्षेत्रों में बात की।मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सियाराम साहू,भागवत पटेल,अजय यादव, विष्णु साहू बल्लासाहू, गिरवर पटेल, डेरहाठाकुर,होरीलाल साहू, राधेश्याम विश्वकर्मा, तुलाराम पटेल,अंकलहा साहू, पुनारथपटेल, थानेश्वर ठाकुर,पंकज ठाकुर,रवि पटेल,सूरज यादव,ओमकार यादव,गोकुल राम पटेल, उमाशंकर, मेघराज गगन पटेल,रामेश्वर पटेल, दीप साहू, शोभित साहू, कान्हा साहू, राज पटेल,बद्री साहू, मोहित साहू, रानू साहू,पहलाद पटेल, तालेश्वर नारंग आदि की उपस्थिति रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *