सर्व आदिवासी समाज फिंगेश्वर ने फूका चुनावी बिगुल राजिम विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज अपना उम्मीदवार आदिवासी समाज से ही खड़ा करेगी

खबर हेमंत तिवारी ,,,,,,,,,,फिंगेश्वर. सर्व आदिवासी समाज ब्लाक/तहसील फिंगेश्वर के निर्देशानुसार 25 अगस्त दिन शुक्रवार को समय 12 बजे सामुदायिक भवन बावाकूपी आश्रम में बैठक आहूत किया गया। बैठक में सभी आदिवासी समाज प्रमुख सगा सियान सर्कल पदाधिकारी की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम समाज के आराध्यदेव बूढ़ादेव, मां दंतेश्वरी की जयजयकारो के बीच आज के बैठक की प्रमुख बिंदु जैसे राजिम विधानसभा चुनाव को लेकर था, और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में आय व्यय की जानकारी के संबंध में था। उपस्थित समाज प्रमुख द्वारा यह कहा गया की राजिम विधानसभा चुनाव में विधायक पद की दावेदारी आदिवासी समाज का ही उम्मीदवार हो जिसका भरपूर समर्थन मिला। ज्ञात हो की सर्व आदिवासी 16 से 17 आदिवासी समाज प्रमुखों की एक टीम बनाकर राजिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत के पदाधिकारी को साथ लेकर इस उद्देश्य को सफल बनाने के संबंध में चर्चा किया गया जिसका सार छुरा ब्लाक सर्व आदिवासी समाज, सर्व आदिवासी समाज राजिम राज, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद के सभी आदिवासी समाज के पदाधिकारी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी सदस्य से चर्चा कर राजिम विधानसभा चुनाव में विधायक पद की दावेदारी के लिए उम्मीदवारों की सूची का चयन किया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज ब्लाक तहसील फिंगेश्वर ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है अबकी बार, आदिवासी विधायक और आदिवासी की सरकार बनना तय है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी दावेदारी ठोक रही है चुनावी दंगल शुरू हो गया है चाहे किसी भी पार्टी का हो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हो या कांग्रेस पार्टी की, या आम आदमी की पार्टी हो या अन्य पार्टी हो जिस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नामांकन दाखिल करने में जो जोश रुचि दिखा रहे है उससे लगता है की इस बार विधानसभा चुनाव में भारी हलचल होने वाला है। इसी कड़ी में इस बार इस देख के मालिक मूलनिवासी आदिवासी सगा समाज से आदिवासी विधायक प्रत्याशी लेकर मैदान में उतरने की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है आदिवासियो के हक और सम्मान को हासिल करने के खातिर इस दांव को खेला जा रहा है राजिम विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और जिस प्रकार से छोटे बड़े कार्यक्रम आयोजनों में जो संख्या बल एकता दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस बार आदिवासी विधायक और आदिवासियो की सरकार जरूर बनेगी।इस दौरान उपस्थित द्वारिका ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज फिंगेश्वर, गंगाराम नेताम संरक्षक, संतूराम ध्रुव संरक्षक, तोरण ध्रुव राजिम राज, सियाराम ध्रुव उपाध्यक्ष, आनंद मरई सलाहकार, परदेशी राम ध्रुव संरक्षक, नाथूराम कश्यप संरक्षक, दिलीप ध्रुव कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार ध्रुव सचिव, खोमन ध्रुव, कमलेश कश्यप, रामेंद्र ध्रुव, लक्ष्मीनारायण कश्यप, रमेश कश्यप, संतराम मरकाम, डाकेश्वर ध्रुव समस्त आदिवासी समाज के पदाधिकारीओ की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *