राजनादगांव ,,,,जिले के अंतर्गत ग्राम बगदई में रिलायंस फाउंडेशन और पशुधन विकास विभाग संयुक्त तत्वधान से निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे पशु विकास विभाग डोंगरगांव के डॉ एम.के. कश्यप डॉ. ए. चंद्राकर एवं डॉ.बी.डी.साहू के निर्देशानुसर द्वारा डॉक्टरो की टीम द्वारा पशुओ का जैसे गाय, भैस, बकरी आदि का टिकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण तथा रोगी पशुओं का इलाज किया गया, बच्चों को कृषि की दवाइयां पिलाई गई। साथ ही पशुपालक को मिनरल्स मिक्चर, व दवाई का निशुल्क वितरण किया गया । जिसमे श्री गोपाल राम सोनकर, धर्मेंद्र अठनगर्, श्री गैन्दलाल के द्वारा पशुओ के दूध बढ़ाने के विषय मे चारा जैसे बरसिम, नेपियर, मक्का आदि चारे खिलाने की अनुसंशा की गई जिस शिविर मे ग्राम बगदई के सभी पशुपालक 40 से 50 ग्रामीण भाई लोग सम्मिलित हुए, जिसमे 100 से 150 पशुओ की जाँच और उपचार किया गया! जिसमे चंद्र प्रकाश हलधर तथा खेलू राम निषाद द्वारा किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन*
