खबर हेमंत तिवारी
छुरा..जनपद पंचायत छुरा के मनरेगा कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पाटसिवनी के जय महालक्ष्मी स्व सहायता समुह के महिलाओं के द्वारा बिहान कैंटिन का हुआ शुभारंभ जनपद पंचायत सीईओ अमजद जाफरी ने फीता काटकर किया। इस कैंटिंन के माध्यम से छुरा जनपद क्षेत्र के लोगों एवं बाहर से भी आनेवाले लोगों को नाश्ता व भोजन आदि की आपूर्ति की कम दाम पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ की जाएगी। बिहान कैंटिंन का संचालन समुह के महिलाओं के द्वारा की जाएगी। यहां पर घर जैसे नाश्ता, भोजन व्यंजन आदि की व्यवस्था के साथ आर्डर पर भोजन बनाकर मार्केट से कम दाम में उपलब्ध कराई जाएगी।इस कैंटिन के संचालन से स्व सहायता समुह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आमदनी भी होगी। वहीं इसे देखकर अन्य महिला समूह भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर आर के ध्रुव डीईओ, सुभाष निर्मालकर बीपीएम, कपिल नायक पीओ, स्नेहांशु मिस्त्रीय, घनश्याम,नोहेंद्र, मनोज स्व सहायता समूह से हुलसी ध्रुव, पुष्पा ध्रुव,रामेश्वरी,गायत्री, चूमेश्वरी, यशोदा, धर्मिता, तुलसी,कुलेश्वरी, एस कुमारी आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।