रोशन सिंह@उतई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा फायलेरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान एवं दवाई वितरण किया जा रहा है। दुर्ग जिले में सामूहिक दवा सेवन अंतर्गत 10 अगस्त से 21 अगस्त तक कृमि मुक्ति एवं फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया।
इस कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनोदा अंतर्गत कोडिया में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को फायलेरिया एवं कृमि मुक्ति के लिए मितानिनों द्वारा दवाई खिलाई जा रही है।
ग्राम की मितानिन लक्ष्मी भारद्वाज ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्या को सीमित करना, स्थानिक क्षेत्रों में नियंत्रण के उपाय करने के उद्देश्य से सघन कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही हांथीपाँव और कृमि बीमारी से बचने के मुख्य नियंत्रण उपाय एवं सावधानियों के सम्बंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन पर ग्राम के दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को डी.ई.सी. की गोली तथा एल्बेंडाजॉल एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को उम्र अनुसार आंगनबाड़ी, स्कूल के साथ घर घर जाकर अपने सामने रहकर लगभग सभी ग्रामीणों को दवाईयों का सेवन कराया गया।
फायलेरिया एवं कृमि मुक्ति अभियान अंतर्गत मितानिन लक्ष्मी भारद्वाज, भुनेश्वरी निषाद, दमयन्ती दीपक, सुनैना साहू व लेखा चंद्राकर के साथ सभी टीम सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।