रोशन सिंह@ उतई।नगर पंचायत उतई में बिजली आफिस के बगल से बाईपास रोड का निर्माण कार्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अथक प्रयास से बनाया जाएगा।जिसमे जिन किसानों का जमीन आ रहा है उसका दावा आपत्ति का अंतिम दिवस 28 अगस्त को है उसके बाद 29 अगस्त से बाईपास रोड में प्रभावित होने वाले किसानों का जमीन की रजिस्ट्री प्रारंभ हो जाएगा ।जिन किसानों का जमीन बाईपास रोड मैं आ रहे हैं वो जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका,आधार कार्ड ,बैंक खाता , पासपोर्ट फोटो लेकर एसडीएम कार्यालय दुर्ग में संपर्क कर सकते है ।