बेमेतरा थाना बेरला पुलिस टीम की कार्यवाही।* *• पत्रकार बनकर भय दिखाकर 24 हजार रूपये अवैध वसूली करने वाले दो आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में।*

बेमेतरा,,, दिनांक 21.08.2023 को प्रार्थी सूरज साहू उम्र 30 साल साकिन खर्रा थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनाक 21.08.2023 को दोपहर में अपने दुकान में था तभी पहलाद दुबे निवासी अंजोर जिला दुर्ग और सरबर खान नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बताकर तुम गांजा बेचते हो तुम्हारा विडियो बनाया हूँ बोलकर डरा धमकाकर मुझसे और ग्राम सरदा के शेषनारायण साहू से 12,000 – 12,000 रुपये ग्राम सरदा में शेषनारायण साहू के दुकान के पास अवैध वसूली किये है उनके साथ तीन महिलाये और एक लडका भी था किंतु उनके द्वारा समझाईस दिया गया, वे चारो पैसे नही लिए है कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध सदर धारा 384,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी ‍निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी प्रहलाद दुबे, सरबर गुलाम को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो द्वारा प्रार्थियों को डरा धमका, भय दिखाकर लिये, कुल 24 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 04 MF 2944 को जप्त कर बरामद किया गया। *आरोपीगण 1. प्रहलाद दुबे पिता केदारनाथ दुबे उम्र 37 साल साकिन अंजोरा आबादी पारा, चौकी अंजोरा थाना पूलगांव जिला दुर्ग 2. सरबर गुलाम पिता स्वं . मोहम्मद वसीम उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 04 राधिका नगर सुपेला थाना के पीछे थाना सुपेला जिला दुर्ग को दिनांक 21.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।* उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कमलेश पाल, प्रधान आरक्षक लोकेश गौसेवक, दिनेश मंडावी, दीनानाथ यादव, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडे, तुका राम निषाद, दीपक डहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *