छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल हुए शैलेंद्र साहू

छुरा @@विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ मिनी स्टेडियम छुरा में हो रहे हैं।जिसमें तृतीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र साहू तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य,तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष,थानेश्वर कंवर जनपद सदस्य सुखबत्ती टाण्डे जनपद सदस्य,प्रहलाद यदु जनपद सदस्य,शीतल ध्रुव रुपनाथ बंजारे पुनितराम ठाकुर मंचासीन रहे।अतिथियों का स्वागत बैंच,गुलाल,पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया।अपने उद्बोधन में शैलेन्द्र साहू ने कहा कि खेल पर्यावरण और संस्कृति को बचाये रखने में अब युवाओं का महत्व पूर्ण योगदान होगा इस लिये राज्य के छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री ने इसे पुनर्जीवित किया हैं।संस्कृति से ही हमारी पहचान है।जिसे मुख्यमंत्री भूपेश ने समझ कर क्लब की गठन कर सभी को जोड़ राज्य को सुसंबृध्ध बना रहे हैं।वही कहा कि सभ्यता देश काल परिस्थिति अनुसार बीते रहता है पर संस्कृति नही बदलती।तृतीय दिवस के खेलकूद में 40 वर्ष के अधिक आयु के खिलाड़ी विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक सहित नौ जोन के खिलाड़ी पीटीआई शिक्षक गण व राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव सदस्य खिलाड़ी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *