खबर हेमंत तिवारी
छुरा / जिले के लगभग 250 आवास मित्रों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास कार्य संपादन करने हेतु आवास मित्र का फिर से सृजन किया जाए उन्होंने बताया कि फंड की कमी होने की वजह से हमें पद मुक्त कर दिया गया था और वर्तमान में हम बेरोजगार हो गए हैं हमारी आर्थिक स्थिति भी से बहुत खराब हो गई है और इन दिनों प्रधानमंत्री आवास का कार्य संचालित जो पूरे भारत में हो रहा है इसी के तहत हमारे गरियाबंद जिले में हमे फिर से मौका दिया जाए क्यों की हम।आवास मित्रों को पुरी तरह मॉनिटरिंग एवं आवास से संबंधित कार्य करने का अनुभव है। इस प्रकार गरियाबंद जन दर्शन में पहुंचे आवास मित्रों ने अपना आवेदन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमे छुरा मैनपुर , देवभोग गरियाबंद ,और फिंगेस्वर् जिले के पांचों ब्लॉक के आवास मित्र के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे खिलेस्वर साहू ,दयालु साहू ,गुलजारी लाल निषाद लैबोना सोनवानी ,दुरपत सोनवानी ,ओमकार नेताम ,भोरमदेव सिन्हा, करण सिंह ,दिलेश यादव आदि आवास मित्र मौजूद रहे।।