कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस बार अपना जन्मदिन कुम्हारी में मनाएंगे जिसके लिए कॉंग्रेसी बड़े जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसबार के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरे उत्साह से लगे हुए हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ छत बनाया गया है। प्रातः 11 बजे से प्रदेश के लोककला की 17 मंडलियां अनवरत अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। चूंकि मुख्यमंत्री का यह 63 वां जन्मदिन है इसलिए 63 कार्यकर्ता रक्तदान भी करेंगे। सभी आने वाले लोगों के लिए सुबह से ही भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में करीब 25 हजार से अधिक लोगों के आने संभावना है जिसके लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पाटन से बाइक रैली निकाल कर कुम्हारी पहुंचेंगे।आयोजन की तैयारी का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा मनीष बंछोर सहित अपेक्स बैंक डायरेक्टर राकेश ठाकुर मंडी बोर्ड बीके अध्यक्ष अश्वनी साहू पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सहित अन्य वरिष्ट कांगेस नेता कार्यक्रम स्थल पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुम्हारी में कल मनाया जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
