देवरीबंगला / जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सुरेगांव के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घीना,मुढिया,अ/ब/नवागांव, भालुकोना, तथा, सुरेगाव एक किसानों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने की। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने गांव गरीब किसान के लिए कार्य किया। किसानों की जीवनचर्या में बहुत परिवर्तन आया है। गोठानो में रीपा के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। किसान सहकारी बैंक के माध्यम से लाभ ले। किसानों की जेब में पैसा आने से बाजार में भी रौनकता आई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक सेवा सहकारी समिति में किसान कुटीर तथा धान खरीदी फङ में सीमेंट कारण का कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों की प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समाधान कर रही है। सम्मेलन को जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जनपद सदस्य फिरंताराम उईके, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पी एल पटेल, कृषि विकास अधिकारी जितेश्वर साहू, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंडी सदस्य भूपेश नायक, मुकुंद रावटे, कोमेश्वर ठाकुर, हीरामन यादव,, ढाल सिंह देवांगन, यादवराम साहू, सरपंच संतोषी ठाकुर, बिंदु तारम, समिति प्रबंधक एल के साहू, जी एल पटेल, दुष्यंत रंगारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।