एक दंतैल हाथी वासप पहुंचा मुरमुरा जंगल पहुंचा तो दो हाथियों ने नेशनल हाईवे किया 1 घंटा जामदर्जन भर से अधिक गांव अलर्ट जारी

खबर हेमंत तिवारी द्वारा,,,

पाण्डुका(छुरा):- सोमवार लगभग शाम6 बजे 2 हाथी बरेठीन कोनहा जंगल से निकल कर नेशनल हाईवे 130 के मार्ग को 1 घंटा भर जाम कर दिया था।इसी बीच एक राहगीर के बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था तो पैदल पोंड आ रहे।थे।फिर अचानक हाथी जंगल से सामने निकल गया फिर दोनो युवक बाइक वही पटककर भग निकले थे ।तो वही एक दंतैल हाथी विगत दिनो से धमतरी वनमण्डल से होकर गरियाबंद जिले में प्रवेश किया गया जो पाण्डुका परिक्षेत्र से होकर फिगेश्वर परिक्षेत्र में विचरण कर रहे थे जो एक बार फिर वापस पाण्डुका वन परिक्षेत्र के मुरमुरा झरझरा मंन्दिर के जंगलो में विचरण कर रहे है ।बता दे कि धमतरी जिला से होकर तीनो दंतैल पैरी नदी क्रास कर पाण्डुका परिक्षेत्र में दस्तक दिया था एवं तीनो दंतैल पाण्डुका वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे है वही दो दंतैल हाथी पोड़ के जंगल में विचरण कर रहे और हाथियों के दस्तक से धान के खडी़ फसलो को नुकसान पहुचाकर क्षेत्र के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है व वन विभाग एवं हाथी मित्रो द्वारा तीनो दंतैल हाथीयों के मूंवमेंट व गतिविधियों पर नजर बनाकर ग्रामीणो को हाथियों से दूरी बनाए रखने एवं जंगल कि ओर ना जाने तथा रात में घर से बाहर ना निकलने एवं सुरक्षित रहने सहित लोगो को मोबाइल और गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणो से अपील कर अलर्ट जारी की जा रही है जिसमें सांकरा ,तौरेंगा

,मुरमुरा,खदराही,फुलझर,जमाही,छुईहा,बोड़की,कुम्हरमरा,अतरमरा,डीही,विजयनगर,बोडा़बाधा,राजाडेरा,टोइयामुडा़,बारूका,नागझर,आसरा,पोड़,पचपेडी़,कुकदा,बरेठिनकोना ,सहित दर्जन भर से अधिक गांवो में अलर्ट जारी कर दी गई है । वही इस बारे मे वन परिक्षेत्र पाण्डुक के बिट गार्ड ललित साहू ने बताया कि हाथी

नेशनल हाईवे में आ गया था तो 1 घंटे राहगीरों की।आवाजाही बंद था ।हाथियों के निकालने के बाद राहगीरों की आवाजाही सुचारू रूप से चालू किया गया है अभी हाथी बोरड़ाबांधा, आसरा के खेतों की ओर बढ़ गया है लगातार हमारी टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही ताकि किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे साथ ही पांडुका परीक्षेत्र के रेंजर डिप्टी रेंजर बिट गार्ड और चौकीदार सहित हाथी मित्र दल लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं दो अलग-अलग दिशा में 3 हाथी घूम रहे हैं और विभाग की टीम भी अलग-अलग गस्त कर रही है और पल-पल की खबर सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों को बता रही है। तो वही परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका तरुण तिवारी लोगो को घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।क्यों की हाथियों की मूमेंट कही भी हो सकता है रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकले ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *