पाटन.गुरु घासीदास जयंती पर मड़ई मेला व पुरखा के सुरता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 27 दिसंबर को सतनामी समाज व समस्त ग्रामवासी गुजरा (पाटन) द्वारा किया गया है। कार्यक्रम संयोजक मधुकांत साहू ने बताया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल व छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राज साहू, देवेन्द्र जांगड़े शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम से पहले सतनाम संदेश शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निकाला जायेगा। गुजरा पाटन सतनाम भवन से मुख्य मार्ग होते हुए भाटापारा बस्ती पारा कलामंच पहुंच कर समापन होगा। शोभायात्रा का कलामंच पहुंचने पर फूल वर्षा स्वागत आरती वंदन पश्चात ध्वजारोहण होगा, यही पर पहुना स्वागत उद्बोधन वैचारिक संगोष्ठी व सम्मान समारोह होगा। रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा की प्रस्तुति होगी।