खबर हेमंत तिवारी
राजिम /बीती रविवार करीब 11 बजे हुए इस हादसे में एक 17 वर्षीय बालिका कुर्रा पटेवा निवासी की मौत हो गई है ।
एक बार फिर घटारानी घाटी से उतरते वक्त पलटा ट्रैक्टर में 30 से 40 लोग सवार थे । जतमाई से वापसी आते हुए घटारानी घाटी में यह हादसा हू वा है।
बता दे की जतमई घटारानी चिंगरा पगार समेत जिले के कई पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में सैलानियों दर्शनार्थियों के रेलम पेल भीड़ लग रही है साथ ही बीते 3 दिन में कई ऐसी दुर्घटनाएं भी हुई जिससे चार लोगों की मृत्यु हो चुके हैं ऐसा ही घटना एक बार फिर घटारानी मंदिर से लगे वन विभाग की ऊबड़ खाबड़ वाले घाटी में उतरते वक्त ट्रैक्टर के साथ हो गए जिसमें 40 लोग सवार थे इसमें 17 वर्षीय एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई है। सभी लोग कुरा पटेवा के रहने वाले थे ऐसे में इन दिनों सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही ये रास्ते मौत को दावत दे रही है।ये घटना भी खराब सड़क की वजह से यह घटना घटित हुई है समय रहते शासन प्रशासन और सेवा समिति वाले लोग ध्यान नहीं देंगे तो ऐसी घटना होता रहेगा ।जिसकी संभावना हमेशा बनी हुई है ।वही इस मामले में फिंगेश्वर थाना जांच में जुटी, हुई है।