वरिष्ठ नेता कमल नारायण चंद्राकर,मनोहर देवांगन विशेष रूप से उपस्थित
दुर्ग ग्रामीण (सतीश पारख)। भारतीय जनता पार्टी रिसाली मंडल द्वारा शक्ति केन्द्र 12 के वार्ड 30 व 31मे लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सतनाम भवन रिसाली मे किया गया, इस आयोजन में वार्ड 30/31 के सैकड़ों सम्मानित नागरिक एवं महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिए, इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल नारायण चंद्राकर ,कोषाध्यक्ष पिछङा वर्ग मोर्चा भाजपा जिला भिलाई, विशेष रूप से उपस्थित थे,उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा आवास योजना, धन जन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, अन्न योजना, के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लिए गये केन्द्र सरकार कि योजनाओ की जानकारी विस्तार से दी , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनोहर देवागन ने भारतीय जनता पार्टी के रिति नीति देश प्रेम की जानकारी दी एवम् आने वाले चुनाव मे भाजपा को जिताने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम में विशेष रूप से रिसाली मङल भाजपा महामंत्री राजु जघेल, दशरथ साहु, कमल नारायण गेङै, कृष्ण कुमार गेङै बुथ अध्यक्ष ओनकेश मारकंङे, अर्चना हिरवानी, तरसेम कौर,संध्या मङलोई व बूथ सचिव किरण यादव, दीपक मिश्रा, नीशा ङहरे एवम् अन्य वार्डवासी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन वार्ड 31के पार्षद शैलेन्द्र कुमार साहु के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में उपस्थित 80 महिलाओं एवम् 20 पुरुषो का सम्मान श्री फल देकर किया गया,कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा इस कार्यक्रम के होने से वार्ड वासी बहुत ही उत्साहित थे, इस कार्यक्रम के आयोजक पार्षद शैलेन्द्र कुमार साहु ने सभी अतिथियों एवम् लाभार्थियों का भी स्वागत किया,और कार्यक्रम का आभार वार्ड के वरिष्ठ भाजपा नेता कमल नारायण गेङै ने किया।