खबर हेमंत तिवारी
पांडुका/ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड और पांडुका के बीच में एक सड़क दुर्घटना हो गया है घटना लगभग 12 बजे आसपास का बताया जा रहा है। जिसमें पांच लोग घायल बताए जा रहा है जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है की ।यह घटना ओवर टेक के चक्कर में हुआ है। स्कूटी सवार युवती और पल्सर में युवक थे । जिसको ओवर टेक करते हुए पल्सर बाइक निकल रहा था ।और तीनो गाड़ी आपस में भिड़ गए। युवक मजरकटा निवासी बताया जा रहा है हालांकि मौके पर पाण्डुक पुलिस पहुंचकर सबको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका इलाज के लिए पहुंचाए है जिसमें से घायल कुछ लोग निजी अस्पताल में इलाज कराने रायपुर चले गए हैं । टक्कर इतना जबरदस्त था कि पल्सर गाड़ी का सामने का पहिया टूट कर अलग हो गया । युवक की हालत गंभीर बना हुआ है। स्कॉर्पियो वाहन आरंग तहसील।साहू संघ के संगठन मंत्री का बताया जा रहा है।