रोशन सिंह@उतई।कोसरिया पटेल मरार समाज परिक्षेत्रीय बैठक ग्राम पोटिया कला में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां भगवती शाकंभरी तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर मां भगवती की पूजा आरती करके समाज के गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा किया गया, जिसमें आगामी वर्ष 2024 में ग्राम हनोदा मे होने वाले सामाजिक सम्मेलन शोभा कलश यात्रा साथ ही राज वार्षिक आयोजन ग्राम पुरई में रखा जायेगा l वार्षिक आयोजन में आय व्यय के साथ ही पसरा शुल्क माफ कराने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने, शाकंभरी बोड के तहत शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को लाभ दिलाने हेतु समाज के लोगो को अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप से राज कोषाध्यक्ष बंजर पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्रीय कोसरिया मरार समाज के अध्यक्ष यशवंत पटेल ने किया साथ ही कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शेषनारायण पटेल सचिव फलेन्द्र पटेल कोषाध्यक्ष रमेश पटेल कल्याण पटेल रोमन पटेल रामानंद पटेल कल्याण पटेल पंच मन्नू पटेल पंच दिनेश पटेल श्रवण पटेल हितेश पटेल बिशनाथ पटेल मोहन पटेल मनोज, विष्णु , विभेश्वर,नुमेन्द्र, कामनी पटेल, जानकी पटेल, लुकेश्वरी,संगीता,तीजन बाई चंद्रिका बाई हितेश बाई पटेल संतोषी, मालती पटेल एवं समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे l यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज पटेल मोनेश पटेल ने दी।