पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। जिसके अन्तगर्त अरसनारा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिवार के बच्चों , शिक्षकों , जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा फहराने आह्वान किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच हरिशंकर साहू ने बताया कि अपनी आजादी को अमृत काल वर्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मनाने भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के संदेश कि प्रत्येक घरों, शासकीय भावनों, एवं कार्यालयों में अपनी देश की आन ,बान व शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फहराने जागरूकता संदेश प्रदान किया गया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोंगो के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूकता संदेश प्रदान करना है। सैंकड़ों वर्षो के गुलामी के जंजीर को तोड़कर 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। इस महा यज्ञ में अनेक महान क्रांतिकारियों , देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, हँसते हँसते फांसी के फंदे पर झूल गये। उन अमर शहीदों की शहादत और अपनी आजादी को अक्क्षुण बनाये रखने अमृत महोत्सव के रूप में मनाने घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा फहराने का जागरूकता संदेश दिया गया। स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर भारत माता एवं तिरंगे झंडे के जय घोष के साथ नारा भी बोला गया जो निम्न है……
हमारी आन तिरंगा, हमारी जान तिरंगा।
हर दिल की पहचान तिरंगा ।।
मेरा भारत , मेरी शान ।
हर घर तिरंगा, फहराने का अभियान।।
घर घर तिरंगा लहराएंगे ।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे।
इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, उपसरपंच अजीता साहू, पंचगण किशन साहू, दुष्यंत वर्मा, अश्वनी साहू, राजूलाल साहू,शिक्षकगण डी आर वर्मा, डी एस मान्कुर,कमलेश सिंगौर,डी एस बंजारे,योगेंद्र साहू,रेणुका वर्मा,मिन्नू कन्नौजे, कोमल वैष्णव, नोहर साहू, रामकृष्ण निर्मल, शिवराम चंद्राकर, पल्टू कौशिक, लक्ष्मण साहू, नारान्तक साहू, गुरुदेव साहू, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, मिलन साहू, कौशल दीपक, रामनिवास साहू, दीनदयाल साहू, सोमन ठाकुर, गजेंद्र वर्मा, दीपक साहू, ईश्वरकमल साहू, राहुल साहू,लोकेश साहू सहित ग्रामवासीजन सम्मलित हुए ।