खबर हेमंत तिवारी छुरा – जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत मोंगरा चरौदा के बीच रात्रि लगभग 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को छुरा।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया।गया है जहा इनका इलाज जारी है।चारो कार सवार बिलासपुर जिले के रहने वाले है यह घटना छुरा थाना से लगभग 12 किलो मीटर दूर बताया जा रहा है ।हादसे में जिस युवक की मौत हुआ है वो पचपेड़ी थाना में पदस्थ था ।इस हादसे में हेड कांस्टेबल और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी लोग गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थल जतमई घटारानी घूमने आए थे और वापसी बागबाहरा चंडी
मंदिर होकर जाने वाले थे ।तेज रफ्तार हुंडई गाड़ी नंबर cg 10 as 7733 कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई हादसा इतना भीषण था, कि कार पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में गंभीर रूप से घायल जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त और अनूप नायक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे से कुछ वक्त पहले ही मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ने अपने साथ घूमने गए साथियों के सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की थी, वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।