_प्रत्येक बूथ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हो रहे है मजबूत ।__यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान से युवाओं में जोश और जुनून के साथ युवा कांग्रेस में जुड़ रहे हैं। सभी बूथ से सैंकड़ों युवा भूपेश सरकार की_ _योजनाओं से हो रहे है प्रभावित युवा_ _कहने लगे है भूपेश है तो भरोसा हैऔर कका अभी जिंदा है_ _तो का बात के चिंता है सभी युवाओं को__बेरोजगारी_ _भत्ता,राजीव युवा मितान क्लब,कई हजार पदों पर हो खुल रही_ _विकेंसी,व्यवसाय के काम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराई जा रही है।अब लगने लगा है की युवा भी अपने बात सरलता से रख सकते है_ _करके युवा संवाद भेट मुलाकात के तर्ज पर किया जा रहा है_।- _प्रेमप्रकाश पाण्डेय ( विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन )__इसी अभियान के _दौरान आज ग्राम _बटरेल में युवा कांग्रेस ने ली बैठक तथा बैठक में प्रमुख रूप से युवाओं के_ _प्रेरणास्त्रोत जोन प्रभारी दक्षिण पाटन भेष आठे भी_ रहे मौजूद।_ _युवाओं को युवा संगठन में जुड़कर अपने ग्राम,समाज,राज्य, तथा देश का नाम रौशन करें तथा एक जिम्मेदार और ससक्त युवा के रूप में उनका पहचान बने तथा युवा भी राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बने और राज्य में हो रहे विकास से युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिले । जिससे युवाओं के व्यक्तित्व का विकास हो इत्यादि चर्चा आठे जी ने अपने उद्बबोधन में कहा।__साथ ही बैठक में रेवाराम मंडल,डेविड चंद्राकर, मोरध्वज चंद्राकर,संतोष देवांगन,प्रेमलाल साहू, तोमेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,जयप्रकाश नेताम,विमल कुमार ,बलराम साहू,पोखन साहू,उमेश्वर साहू,सोमनाथ, दानेश्वर,गुलशन कुमार ,घनस्याम धीवर, सुप्रिम साहू,डेमन निर्मलकर, डामेश्वर कुमार,उमेश यादव,उमेश्वर कुमार,गोवर्धन सफहा,खोमसिंह ठाकुर,पोखन लाल, दुष्यंत साहू,कोमल निर्मलकर,सहित सभी युवा साथी उपस्थित रहें।_