सेलूद। अचानकपुर से छाटा पहुंच मार्ग में सागर साहू के।खेत के पास एक हाइवा ट्रक सोमवार दोपहर 12.45 बजे के करीब अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के पलटने से चालक घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय उपस्वास्थ्य में उपचार के बाद अन्य जगह रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक क्रमांक cg 07 c 9217 ग्राम अचानकपुर के एक खदान से मिक्स मटेरियल भरकर छाटा फुंडा पहुंच मार्ग में खदान से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। आस पास के लोगों द्वारा वाहन चालक को किसी तरह निकाल कर गाँव के ही उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया जहां से उसे अन्य जगह रेफर किया गया। ट्रक में भरे मिक्स मटेरियल किसान के खेत मे बिखर जाने से किसान के फसल को काफी क्षति हुआ है।