भिलाईनगर। भिलाई निगम की टीम शहर की नालो एवं नालियो की सफाई कर रहा है ताकि बारिश का पानी कही जाम न हो। आयुक्त रोहित व्यास ने आज सुबह से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम को क्षेत्र मे मुस्तैद रह कर शहर की नालियो का गहराई से सफाई करने कहा है जिससे बारिश का पानी नाली के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर बहकर निकल जाय। पानी बहाव में अवरोध बनने वाले झिल्ली पन्नी के कचरे, नाली किनारे के मलबे को हटा कर पानी निकासी मे निरंतरता बनाने रखने के निर्देश भी दिए है। निगम स्वास्थ अमला प्रत्येक वार्ड मे होने वाले नियमित सफाई के साथ ही बारिश की वजह से होने वाले जल भराव को रोकने के लिए नाला तथा नाली मे बह कर आने वाले कचरा हटाया जा रहा और नाली के किनारे उगे खर्पतवार व मध्मय उंचाई के पौधो की कटाई का कार्य भी किया जा रहा ताकि पानी के बहाव मे कोई अवरोध न उत्पन्न हो। स्वास्थ विभाग द्वारा लोगो को जलजनित बिमारियों से बचने के लिए समाधान कारक उपायो का प्रचार प्रसार हेतु मोहल्लों मे मुनादी भी करवा जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिए है की निगम क्षेत्र के अंडरब्रिज जलमग्न न हो इसकी मॉनिटरिंग करते रहे।
महापौर नीरज पाल ने स्वास्थ अमले को पुरे निगम क्षेत्र मे कोई जल भराव की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करने को कहा है और शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित समाधान के निर्देश दिए है।