- सर्व महरा,माहरा समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया
- प्रदेश के लगभग 6 लाख लोगो को कई वर्षो तक उनके संवैधानिक अधिकार से होना पड़ा था वंचित,मोदी सरकार ने इस समाज को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने का लिया है निर्णय– अमित शाह
उतई@रोशन सिंह।केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एस सी एस टी और सहारा इंडिया के हितग्राहियों से मुलाकात किया। वही महरा/माहरा समाज द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को मोमेंटो (स्मृति चिन्ह)भेट कर आभार व्यक्त किया गया । ज्ञात हो कि मात्रा की त्रुटि सुधार कर समाज को राहत देते हुए महरा,माहरा को अनुसूचित जाति में शामिल करने संसद में अनुशसा कर दिया गया है और संभावना व्यक्त की जा रही है की अचार सहिता लगने के पूर्व इस जाति को छ ग राज्य में अनुसूचित जाति में शामिल कर लिया जाएगा ।वही गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा की मैं छत्तीसगढ़ में महरा/माहरा समाज के लोगो से मिला 1992 में हुई एक मात्रात्मक त्रुटि के कारण प्रदेश के लगभग 6 लाख लोगो को इतने वर्षो तक उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ा ।मोदी सरकार ने इस समाज को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है ।इससे शिक्षा, नौकरी और अनुसूचित जाति के लिए उपलब्ध सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन्हे मिल पाएगा ।लम्बे संघर्षों बाद मिलने जा रहे सफलता से हर्षित सर्व महरा/माहरा समाज छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न शाखाओं के सभी जिलों के प्रांतीय प्रमुख प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह एवम सहकारिता मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय प्रवास पर उनसे मुलाकात कर सधन्यवाद सहित आभार वक्त करने भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यलाय रायपुर में बड़ी संख्या में फूल,गुलदस्ते माला मोमेंटो लेकर उपस्थित हुए जिसमे सर्व महरा /माहरा समाज के वर्तमान अध्यक्ष श्री राम चंद्र शैलेंद्र, संरक्षक चंद्रभान मेश्राम,कोषाध्यक्ष बी. आर.खरे,महासचिव जीवन लाल कोटेंद्र, सालिक राम रायपुरिया, झरिया पंजीकृत शाखा के अध्यक्ष खिलावन चोपडिया, विजय कौशल अंतागढ़,नारद कौशल रायपुर, सोमेश मेश्राम धमतरी,गणेश नागवंशी बालोद,गणेश मेहरा बिलासपुर,दिगेश नाग बस्तर, बलराम बेसरा, विनय जगलपुर, बबलू नाग, प्रवीण झाड़ी सहित काफी संख्या में समाज जन उपस्तिथ रहे ।
समाज के युवा संगठन श्री देव जी युवा मंच के सरंक्षक हरि किशन पावारिया बताया की समाज के इस सफलता पूर्वक प्रयास में पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, सांसद संतोष पाण्डेय,विजय बघेल,मोहन मंडावी बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रति आभार वक्त किया है जिनके प्रयासों एवम मार्ग दर्शन से हमारे समाज का मात्रात्मक ध्वन्यात्मक त्रुटि के समाधान का बिल केन्द्रीय सदन (लोक सभा, राज्य सभा)में रखा जा रहा है ।