दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ ने पर्यावरण हितवा संगवारी रोमशंकर यादव का किया सम्मान

दुर्ग। पंचायत सचिव संघ जिला दुर्ग के पदाधिकारियों ने पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन दिनाँक 24/07/2023 को जनपद सभाकक्ष दुर्ग में किया गया।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण हितवा संगवारी संस्था के संयोजक रोमशंकर यादव को पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने व वृक्षारोपण कार्य के लिए सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि, पर्यावरण ही हमारी वैदिक परम्परा रही है कि प्रत्येक मनुष्य पर्यावरण में ही पैदा होता है, पर्यावरण में ही जीता है और पर्यावरण में ही लीन हो जाता है इसलिए प्रकृति की संरक्षण हेतु पर्याप्त वृक्षारोपण करके गोद लेकर संरक्षण करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शेषनारायण चन्द्रवंशी व आभार दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष निमेश भोयर ने किया उक्त अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष यशवंत आडिल, धारेंन देवांगन, दिलीप दिल्लीवार,प्रदीप चन्द्राकर,भुनेश्वर साहू,उत्तम देशमुख,देवानन्द निर्मल,कुलेश्वर साहू,रूपेश सिंह,खिलेंद्र साहू युवराज साहू,भारती सरकार,प्रीतम कुर्रे,लक्ष्मी निर्मलकर सहित सचिवगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *