छ.ग.राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रायपुर में

– रायपुर ,,, छ ग राजस्व निरीक्षक संघ की गत एक वर्ष की संघीय मांगो , कार्यविधि, एवं वर्तमान परिवेश के मद्देनजर भविष्य मे संगठन के हितों की पूर्ति के संबंध में उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी ,जिलाध्यक्षगण एवं जिला के प्रतिनिधि गणों चर्चा कर आम राय मांगी गई। जहा प्रांताध्यक्ष दीपचंद भारती जी द्वारा संघीय मांगो, उसपर संघीय प्रयास, शासन स्तर पर लंबित मांगो की स्थिति और भविष्य में संघ की रणनीति के विषय में प्रकाश डाला गया। वही राजस्व निरीक्षकों से नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति हेतु कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख छ.ग. द्वारा सचिव महोदय छ.ग.शासन , राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रेषित अनुशंसा पर आपत्ति दर्ज करते हुये निर्णय पारित किया गया कि राजस्व निरीक्षक के हितों की अनदेखी करते हुये भर्ती नियमों में संशोधन किया जाता हो तो रा.नि. संघ कठोर विरोध दर्ज करेगा। गौरतलब है कि भर्ती नियम मे संशोधन हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के पूर्व ही संगठन द्वारा तार्किक और तथ्यात्मक ढंग से पत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है।प्रांत के 15 जिलों के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्षगण एवं जिलाध्यक्ष द्वारा अधिकृत सदस्य उपस्थित थे। वर्षा जैसे प्रतिकूल मौसम में कुछ दूरस्थ अंचल के प्रतिनिधिगण द्वारा बैठक मे लिये गये निर्णय पर अपनी सहमति दिया गया।प्रांतीय महामंत्री बालेश्वर मौर्य, कोर ग्रुप के सदस्यगण, उपप्रांताध्यक्ष अजय ठाकुर, महेश साहू, धनसाय नागेश, हुलसिंह आयाम प्रांतीय सचिव अशोक कुमार साहू, प्रांतीय प्रवक्ता मुजीब शेख जी और सम्मानीय जिलाध्यक्षगण उपस्थित थे। प्रांतीय बैठक का आयोजन प्रांत के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रायपुर और उनके जिला ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया। तो वही आभार प्रदर्शन अजय ठाकुर उपप्रांताध्यक्ष द्वारा की गई। मंच संचालन प्रांतीय सचिव अशोक साहू (जांजगीर) द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *