रानीतराई । पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीतराई में ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली में सरपंच निर्मल जैन ने एक-एक पौधा वितरण कर शुभकामनाएं दी और आज प्रत्येक घरों से वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण के साथ साथ पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने पूरे गांव में फलदार वृक्ष सहित लगभग 1200 पौधे वितरित किया। उल्लेखनीय है कि हरेली का मौका छत्तीसगढ़ में खास उत्सव का मौका होता है जब बारिश की वजह से चारों ओर हरीतिमा नजर आती है। इस मौके पर पौधरोपण किये जाने से इसके पनपने की संभावना भी अधिक होती है। आज पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर किसान अपने खेती कार्य के औजारों को सफाई कर पूजा करते है।आपको बता दें हरेली के इस पावन पर्व पर पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति अपने घर के पास एक पेड़ लगाने का कार्य जरूर करते हैं और करना भी चाहिए और पेड़ों की कटाई और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इसी संकल्प के साथ आज रानीतराई सरपंच ने रानीतराई के दुकानों में भी जाकर पौधा भेंट किया। यही नहीं रानीतराई के ग्रामीण पौधा लेने के लिए गाड़ी तक पहुंचे। सरपंच ने स्वयं ग्रामीणों को लेकर पौधे लगाए इस दौरान सरपंच निर्मल जैन, पंच जितेंद्र धुरंधर ,श्रीमती जमुना वर्मा, श्रीमती सरोज बंछोर ,श्रीमती उषा धुरंधर ,श्रीमती सीमा धुरंधर ,श्रीमती गीता देवांगन, श्रीमती रुही बंछोर, किरण बंछोर ,विजय देवांगन , डोमन सिंह धुरंधर ,श्रीमति भगवती देवांगन , सुनील ठाकुर ,संजू श्रीवास उपस्थित रहे ।
सरपंच ने कहा कि पौधा भेंट करना एक पुण्य का काम है और हरेली के त्यौहार में अपने घर के आस-पास पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करना भी एक पुण्य का काम है और हम सभी का कर्तव्य बनता है।