उतई ।नगर पंचायत उतई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 शीतला नगर उतई में माँ सिद्धेश्वरी शीतला मंदिर जाने के लिए बनेगा पहुंच मार्ग इसका विधिवत पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर कार्य शुभारंभ कराया गया ।इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष डीकेद्र हिरवानी वार्ड पार्षद प्रहलाद वर्मा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम पार्षद तोषण साहू विरेद्र गोस्वामी सुरता सिंह एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू युवा साथी धन्नजय ठाकुर सुभम बमभोले तूकेश्वर ठाकुर कैलाश देवांगन वार्ड वासी गायकवाड , नायक ,सेजल खिलाड़ी अन्य वार्ड वासी एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।