
दुर्ग शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के लिए शाला में प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल के निर्देशन में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम धनोरा के सरपंच मनीष साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत से आए मनहरण साहू , वासुदेव सपरे, उमेश साहू, तोमन साहू एवम परमेश्वर भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की शिक्षिका हैं श्रीमती श्वेता सिंह श्रीमती विभावरी केशरी एवं श्रीमती अलका आगलावे ने अपने स्वर दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा दसवीं एवं 12वीं की छात्राओं के द्वारा एकल, युगल एवं समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्गार में विद्यार्थियों को यह बताया कि शाला प्रवेश उत्सव विद्यालय में आए नए विद्यार्थियों के लिए एक अत्यंत उत्साह का अवसर होता है इस दिन विद्यार्थी अपने नए स्कूल से परिचित होते हैं तथा नए शिक्षक शिक्षकों से मिलते हैं यह उत्सव उनके नए स्कूल में आगमन को सरल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है विद्यार्थी विद्यालय के अनुशासन एवं नियमों से भी परिचित होते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत आगे की कड़ी में विद्यार्थियों को पुस्तकों का भी वितरण किया गया। प्राचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें पढ़ाई के महत्व से अवगत कराया तथा कठिन परिश्रम से अपने जीवन में सफल होने की बात कही। श्रीमती श्वेता सिंह ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों को अतिथि एवं विद्यार्थियों को जानकारी दी कि किस तरह सतत प्रयास एवम शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहतरीन परीक्षाफल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्रीमती विभावरी केशरी ने सभी शिक्षिकाओं से विद्यार्थियों का परिचय कराया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं की छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। साइकिल प्रभारी श्रीमती चित्रलेखा ठाकुर के निर्देशन में या कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें प्राचार्य श्रीमती गजपाल मनीष साहू श्री मनहरण लाल साहू श्री वासुदेव सपरे जीने अन्य शिक्षिकाओं के साथ बालिकाओं को साइकिल वितरित किया।इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में श्रीमती अपर्णा तिवारी के द्वारा बनाया गया सेल्फी जोन रहा इस सेल्फी जोन में सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने तस्वीरें ली तथा खूब आनंद लिया। प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं श्रीमती श्वेता सिंह ,विभावरी केसरी ,श्रीमती अलका अगलावे , सुश्री इंद्राणी बोस, श्रीमती सोमा सरकार, कुमारी प्रीति ताम्रकार ,श्रीमती स्मृति नायक, श्रीमती सारिका सोनी, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती अपर्णा तिवारी, कुमारी सरस्वती बंजारे ,श्रीमती गायत्री सैनी एवं देवेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।