रायपुर। राजधानी के पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटोरा तालाब और शंकर नगर इलाके में स्थित द मून और दम मिंट स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 8 युवती और 6 युवकों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि रायपुर में पुलिस की टीम ने एक साथ तीन स्पा सेंटर पर दी दबिश दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 युवती और 5-6 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा था। सभी से पूछताछ जारी है।