राकेश कुमार@धमतरी। जिला के मगरलोड के ग्राम भरदा में कीचड़ ही कीचड है। भरदा के गलियों में पानी इस तरह बह रहा है जैसे भारी बरसात के बाद पानी बहता है। दरअसल नल-जल योजना के तहत घरों में नल लगा है। लेकिन घरों से निकलने वाले पानी का समुचित निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण घरों का पानी गलियों में बह रहा है। जिससे लोगो को आने जाने में समस्या हो रहा है। जिधऱ देखो कीचड़ ही कीचड़ और ना ही इस समस्या को ओर किसी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है, और ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे है। अभी बरसात की शुरुआत में यह हाल है तो ज्यादा बारिश होने पर क्या होगा यही ग्रामीणों का कहना है।