नवोदय विद्यालय मे 4बच्चों का चयन से हर्ष का माहौल

छुरा/ प्रतिभा अपना रास्ता स्वयं तय करती हैं इस बात को छुरा नगर के सबसे विश्वसनीय संस्थान में से एक “इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा” पूरी तरह सही साबित करती है,ज्ञात हो की उक्त संस्था की शुरुवात जब से हुई हैं तब से यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बहुत से कंपटीशन परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं चाहे वो नवोदय की परीक्षा हो, या प्रयास की परीक्षा हो या सैनिक स्कूल परीक्षा,यहां के विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उस उपलब्धि को हासिल कर लिया हैं जिसे प्राप्त करने के लिए न जानें कितने प्रयासों की आवश्यकता होती हैं।हाल ही में इसी संस्था ने एक और उपलब्धि को हासिल किया जब नवोदय परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और उसमे उक्त संस्था के एक नहीं बल्कि चार विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।नवोदय में चयनित विद्यार्थियों में पल्लवी दीवान, मेघा दीवान,जितेश्वरी साहु और राशि कंवर इन सभी का नवोदय में चयन होने से उनके माता पिता के साथ- साथ पुरे शाला परिवार में हर्ष का माहौल बना है।सभी विद्यार्थियों को हर जगह से शुभकामनाए प्राप्त हो रही हैं, इन सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा पर सभी शिक्षकों को पहले से ही भरोसा था , नवोदय में चयन इसी भरोसे और सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है ।इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला परिवार से अनिता सिन्हा (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति) खिलावन साहु (उपाध्यक्ष,शाला प्रबंधन समिति) प्रीतम साहु (संस्था प्रमुख) रेवेंद्र दीक्षित (प्रिंसीपल) , नंदेश्वरी साहु, प्राची साहु, सोनिया सोनी, मंगला देवी राजपूत, मीना मेहता, हेमलता पटेल,पदमनी साहू, टिकेश्वरी रात्रे, यमुना नेताम, सुरेश साहु, ओमप्रकाश ध्रुव एवं डिगेश बघेल सभी शिक्षकगण हर्षित हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *