ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

छुरा :- पुरस्कार वितरण के साथ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर बैडमिंटन कोर्ट परिसर छुरा में संपन्न हुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर विकासखंड मुख्यालय में आयोजित की गई थी। इसके अंतर्गत बच्चों को योग, बैडमिंटन, व्हालीवाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान खेल के साथ, नैतिक शिक्षा एवं जीवन जीने की कला भी सिखाई गई। प्रतिदिन अंकुरित आहार वितरण किया गया। समापन समारोह कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, नगर पंचायत के युवा पार्षद हरीश यादव, सभापति भोलेशंकर जायसवाल, एल्डरमैन सलीम मेमन, वरिष्ठ संवाददाता यशवंत यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितेश दीक्षित, पार्षद प्रतिनिधि चुन्नीलाल सोनी, पुनीत ठाकुर के आतिथ्य में आयोजित हुआ। नोडल अधिकारी रेवेंद्र दीक्षित ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रशिक्षण के दौरान खेल की बुनियादी अवधारणाओं को बारिकी से सिखाया गया। एल्डरमैन सलीम मेमन ने कहा कि खेल, जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से उत्तम स्वास्थ्य के साथ रोजगार की भी असीम संभावना रहती है। पार्षद हरीश यादव ने कहा कि भीषण गर्मी में भी प्रशिक्षणार्थियों के खेल के प्रति गजब के उत्साह, जज्बे को सलाम करता हूं। यही जुनून एक दिन इन खिलाड़ियों को सफलता के शिखर तक पहुंचाएगा। कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बाल प्रतिभाओं के विकास के लिए शासन के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किए। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव ने कहा कि खेल बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बेहद खास गतिविधि है। इससे ऊर्जा, उत्साह और उत्तम स्वास्थ्य का समन्वय बना रहता है। कुशल प्रशिक्षण देने के लिए योगविद् अर्जुन धनंजय सिन्हा, खेल प्रशिक्षक शिव ठाकुर, शीतल ध्रुव, भूपेंद्र ध्रुव, डोमेश्वर ध्रुव एवं यूनुस परवेज़ खान को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षार्थियों को भी टी-शर्ट वितरित की गई। उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा व आभार प्रदर्शन यूनुस परवेज खान ने किया। समापन समारोह में शिक्षक चंद्रभूषण निषाद, हीरालाल साहू, भोजराज ध्रुव प्रशिक्षार्थी ओजस्विता ध्रुव, गुंजन सिन्हा, अनुराग यादव, वर्षा यादव, पायल ध्रुव, सारिका, वीणा, दिनेश, विजेंद्र, करण, चंद्रहास, सूरज, नागेश, शिवानंद, विकास, छन्नू, उमेश, पार्थ, संजय, कुमकुम, संध्या, खोमिन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *