छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न

विक्रम शाह@ कुम्हारी । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली के तत्वावधान में आए हुए 21 राज्यों के करीब 75 प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला में हिस्सा लिया। कार्यशाला रायपुर में आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में परस्पर संवाद और प्रोडक्टिव वर्किंग ग्रुप के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही सभी आए हुए प्रतिनिधियों को भ्रमण कराया गया, जिसमें नगरीय प्रशासन कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में स्थापित एफएसटीपी एवं एसटीपी के कुशल संचालन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवलोकन कराया गया । इसके संबंध में आए हुए प्रतिनिधियों ने अत्यंत उत्सुकता के साथ सूक्ष्म निरीक्षण किया और विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की । ज्ञातव्य हो कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में मात्र कुम्हारी ही एक ऐसा शहरी क्षेत्र है जहां पर एफएसटीपी और एसटीपी (अनुपयोगी गन्दे पानी तथा मल जल आदि का पुनः उपयोग) का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है और उसका पूर्ण लाभ नगरीय क्षेत्र को मिल रहा है । इस परियोजना में उल्लेखनीय बात यह है कि बिजली का किसी प्रकार से उपयोग नहीं किया जाता यह ग्रेविटी बेस ( अनुपयोगी पानी को ऊंचाई से नीचे की ओर प्लांट में गिराने की प्रक्रिया) के माध्यम से चलाया जा रहा है । आए हुए प्रतिनिधियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुम्हारी जितेंद्र कुशवाहा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन गौरव केसरवानी वाटर एड संस्था के सौरभ कुमार प्रतीक नागपुरे आदि ने विश्लेषण करते हुए विस्तार से इसके प्रयोग एवं उपयोगिता की जानकारी प्रदान की आगंतुकों को बताया कि एफ एस टी पी में के एल डी से 80% पुनः उपयोग हेतु जल प्राप्त होता है तथा शेष खाद के रूप में उपयुक्त उपयोग में लाया जाता है । इस प्रकार नगर के बाग बगीचो, कृषकों के खेतों में भरपूर जल पहुंचाया जा रहा है । भ्रमण के दौरान समस्त प्रतिनिधियों को कुम्हारी नगर के आदर्श गौठान का भ्रमण कराया गया जहां पर उन्हें महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्माण किए गए हस्त उद्योग के अंतर्गत अगरबत्ती, गोबर से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा, दोना, पत्तल, दीया, गोबर की सिल्ली, आलू चिप्स, हल्दी, मिर्च, पिसाई गेहूं आटे की पैकेजिंग, आचार, पापड़ आदि दिखाए गए । मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गौठान बहुउद्देशीय है न केवल गौ सेवा अपितु महिलाओं के सशक्तिकरण स्वनिर्भर बनने की प्रेरणा देने का बहुत बड़ा केंद्र है जहां से महिलाएं अपने परिवार के लिए आर्थिक आधार को सशक्त करने में सक्षम हो रही हैं । गौठान में बने स्थिति का भी अवलोकन कराया गया तथा यहां से प्राप्त जल के माध्यम से केले का बाग अन्य पौधों के बाग आदि का अवलोकन कराया गया जिसे देखकर अन्य प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की । तत्पश्चात समस्त प्रतिनिधियों को बड़े तरिया ले जाया गया, यहां पर नवनिर्मित एसटीपी को देख सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने आए हुए प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा बड़े तरिया के सम्बंध में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधान सभा क्षेत्र को सौगात के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सर्वप्रथम पर्यटन स्थल जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है प्रदान किया है । पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है । वर्षा जल एवं शहरी नाले के गंदे जल को उपचार के पश्चात पुनः उपयोग में लाए जाने हेतु यहां पर एसटीपी प्लांट लगाया गया है सभी प्रतिनिधियों ने इस पर मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए बड़े दरिया का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत ही आदर्श परियोजना है जिसे हम एक मॉडल के रूप में देख पा रहे हैं और इसे अपने क्षेत्रों में जाकर इसका प्रयोग करने का प्रयास करेंगे राजेश्वर सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

छत्तीसगढ़ की व्यंजनों का लिया स्वाद-

विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण अवलोकन एवं भ्रमण करने के पश्चात बड़े तरिया में अवस्थित मिलेट कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जो कि पूर्णतया मिलेट्स से निर्मित किए गए महिला स्व सहायता समूह के दीदियों द्वारा परोसा गया, जिसका स्वाद लेते ही सभी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रशंसा की ।
प्रशासनिक भ्रमण केअन्तर्गत पूरे समय नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा, समस्त नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण, यूनिसेफ प्रतिनिधि, वाटर एड संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *