उतई ।नगर के इंदिरा नगर उतई निवासी कु अंजु वर्मा पिता नारायण प्रसाद वर्मा का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में वन क्षेत्रपाल पद के लिए चयन हुई है।
अंजू वर्मा की इस नियुक्ति पर उतई नगर ही नहीं, कुर्मी समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐसे प्रतिभाशाली लाडली को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ एवं उन्हें दिशा निर्देश प्रदान करने वाले निर्देशक माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों को अनंत शुभकामनाएं एवं कोटि-कोटि बधाई सामाजिक लोगो द्वारा प्रेषित किए है। कु अंजू वर्मा वर्तमान में खाद्य निरीक्षक के पद पर बेमेतरा मे पदस्थ है ।
उतई नगर की अंजू वर्मा का वन क्षेत्रपाल पद के लिए चयन हुआ
