पाटन–नगर् के आजाद चौक स्थित एच डी एफ सी बैंक मे आग लग गई है आग पर काबू पाने के लिए भिलाई एवं पाटन नगर पंचायत की अग्निश्मन की गाड़ी लगी हुई है जिससे अब आग अभी भी भवन के अंदरूनी जगह से धुंवा निकल रहा है जिसे बुझाने का प्रयास जारी है सुबह 8 बजे बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड को बैंक के अंदर से सायरन की आवाज एवं धुंवा निकलते देखा तो बैंक के उच्चाधिकारी को सूचना दी उसके बाद भिलाई एवं नगर पंचायत के फायर बरोगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया गया शार्ट शर्किट होने की सम्भवाना जताई जा रही है पर कारण आगे जाँच पर ही पता चल पायेगा इस बैंक के बाजु मे टीवी एस गाड़ी जा शो रूम है तो दूसरे बाजु मे निजी निवास है जिसे भी क्षति से बचाया जा सका है फिलहाल नुकसान का अंदाजा नही लगया जा सका है शनिवार को बैक बंद था आज रविवार को सुबह आग लगने की सूचना मिली