डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट-हर्षा चंद्राकर

  • जिला पंचायत सदस्य ने किया आकस्मिक निरीक्षण

पाटन। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर भाजपा के वरिष्ठजनो के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित एक मात्र डॉक्टर से बातचीत किया, डाक्टर सोनकर ने बताया कि 30 बिस्तर इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 8 डॉक्टर हुआ करते थे जिसमें से अब केवल चार ही बचे है जिसके कारण मरीजो को सुविधा देने में काफी मुश्किलों का सामना करते है। उन्होने इलाज कराने आये मरीजो से एव वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य एवं इलाज से संबंधित चर्चा की तो बताया कि ये मुख्यमंत्री का क्षेत्र है इस लिहाज से यहाँ सारी सुविधा एव भरपूर डॉक्टर एव कर्मचारी होना था परंतु यह हॉस्पिटल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण इलाज कराने में भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
इस पर श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अर्थात पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे वीवीआईपी क्षेत्र है, क्षेत्र की जनता को बहुत उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र होने से उनको हर क्षेत्र में सुविधा मिलेगी, परंतु अब जनता को समझ में आ गया है सब मृग मरीचिका था कहावत है दूर के ढोल सुहावने जैसी स्थिति आज भी है। साथ मे लोकमणी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, धर्मेंद कौशिक मंडल मंत्री एव पूर्व सरपंच झीट, रूपेंद्र राजू साहू सांसद प्रतिनिधि सा स्व केंद्र झीट, पूर्व सरपंच पवन ठाकुर, युवानेता रविकांत सेन, भुपेश सिन्हा, विवेक कौशिक सहित कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे।

       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *