पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम अचानकपुर में खलिहान में आग लगने से पैरावट, जलाऊ लकड़ी , कंडा जलकर पूरी तरह राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लेने से गंभीर हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के एक किसान द्वारा अपने खेत में पराली जलाया गया था। जिससे आग की लपट खेत से लगे ब्यारा तक आ पहुंचा। जिससे ब्यारा में रखे पैरावट, जलाऊ लकड़ी , कंडा जलकर पूरी तरह से राख हो गया। खेत से लगे घर तक आग पहुंच चुका था ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया जिसके कारण गंभीर हादसा होते होते बचा।