इंडियन डेंटल एसोसिएशन , दुर्ग भिलाई , ने शुरू की नई पहल

विकास कुमार अंभोरे की रिपोर्ट,,:-

” तंबाकू निषेध दिवस” जो कि 31 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है , के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । डॉ मीनल साटकर साहू जोकि इस एसोसिएशन की कोऑर्डिनेटर ऑफ डेंटल हेल्थ है, उनके द्वारा 28 मई 2023 को रूआबांधा बस्ती में इस शिविर का आयोजन किया गया था । महिला समिति, प्रगति नगर एवं पार्षद सारिका प्रेमचंद साहू वार्ड 3 रूआबांधा दक्षिण , के द्वारा इस जागरूकता शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा तंबाकू के सेवन से दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ मीनल ने संचालन करते हुए कैसे हमें तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए यह समझाया । उन्होंने “”अनाज ऊगाव तंबाकू नहीं”” का नारा लगवाया। डॉक्टर विद्या वैद्य ( प्रेसिडेंट आईडीए ) ने बताया की तंबाकू से न सिर्फ मरीज का किंतु पूरे परिवार का नुकसान होता है । डॉ सोनल जैन ( मेंबर ऑफ आई डी ए ) द्वारा तंबाकू के सेवन से कैसे मुंह के कैंसर से मरीज ग्रसित हो जाता है , इसकी जानकारी दी गई। एवं अंत में डॉ मीनल ने यह भी बताया कि अगर कोई तंबाकू सेवन से ग्रसित है एवं उससे छुटकारा पाना चाहता है तो भी उसे चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए । वही इसका सही उपाय बता सकते हैं। नीरा लखेरा जी जो कि महिला समिति प्रगति नगर की सदस्य हैं उनके द्वारा टूथपेस्ट एवं ब्रश का वितरण किया गया । एसोसिएशन द्वारा आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे ताकि मरीज इसका लाभ उठा सकें । इस कार्यक्रम में प्रेम साहू जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे । आयोजन को सफल बनाने में गणेश पटेल जी का योगदान रहा । सनत देशमुख , मनहरण ठाकुर , रूपेश गुप्ता , आसपास की महिलाएं एवं सभी बच्चे भी उपस्थित थे ।सब ने शिविर का लाभ उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *