आज दिनांक 28 मई 2023 को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी की 101 वी कड़ी को बूथ क्रमांक 121 ग्राम अरसनारा विधानसभा-पाटन में वरिष्ठ नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ में ‘मन की बात’कार्यक्रम को सुने। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं के साथ साथ विभिन्न प्रतिभाओं से युक्त लोगों के बारे में मन की बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने संबोधित किया इसी कड़ी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के बारे में उनकी दृढ़ त्याग साहस संकल्प के बारे में मन की बात के माध्यम से श्री नरेंद्र मोदी जी ने जीवन से जुड़ी बातें रखी निर्भीक और स्वाभिमानी स्वभाव के कारण से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांतिकारियों को खड़ा करने का कार्य सावरकर के द्वारा किया गया था उस विराट व्यक्तित्व को देश के प्रत्येक नागरिकों स्मरण करना चाहिए इसी कड़ी में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन के लोकार्पण की सभी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुरेंद्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं मन की बात कार्यक्रम प्रभारी मध्य पाटन मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की कांग्रेस की भ्रष्ट तम सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न आंदोलनों एवं कार्य योजनाओं को प्रत्येक गांव में घर-घर तक भ्रष्टाचार अराजकता एवं युवाओं के साथ हो रही अन्याय को जन जन तक पार्टी पदाधिकारियों के माध्यम से ले जाने हेतु आह्वान किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मध्य पाटन मंडल के महामंत्री हरिशंकर साहू डेराहा राम साहू शीतल साहू पुनाराम साहू नीलकंठ साहू नंदकुमार बैसाखू विश्राम साहू सुखदेव साहू नरेंद्र कौशिक नारनतक साहू देव लाल साहू आत्माराम साहू लक्ष्मण साहू नारायण प्रसाद रामकृष्ण निषाद जयप्रकाश साहू कुमेश्वर साहू देवेंद्र निर्मलकर भूपेंद्र साहू भगवती बनपेला सहित अन्य कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिकों ने मन की बात कार्यक्रम सुनकर मोदी जी के कार्यक्रम की 101 वी प्रसारण को सफल बनाया गया।