उतई ।नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड कार्य का विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल तोड़कर कार्य आरंभ कराया गया जिससे आम बाजार एवं प्रहलाद सिन्हा की गली में सीसी रोड कार्य कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह राकेश साहू एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू युवा कांग्रेस नेता मुकेश साहू धनंजय नेताम शुभम बमभोले योगेश मांडले तूकेश्वर ठाकुर मनोज देवांगन खूबी राम साहू छन्नूलाल साहू प्रहलाद सिन्हा संबंधित ठेकेदार एवं अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।
नगर पंचायत उतई अध्यक्ष के वार्ड में होंगे लाखों के विकास कार्य
