पाटन। विकास खंड के ग्राम औरी(घुघवा) निवासी कमल नारायण शर्मा के कनिष्ठ सुपुत्र समीर शर्मा को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छ.ग.द्वारा आयोजित छब्बीसवाँ दीक्षांत समारोह में एम.ए.छत्तीसगढ़ी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने के लिए स्वर्ण पदक,प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति के पावन उपस्थिति में प्रदान किया गया।
साथ ही इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इन्हें डाँ.ब्यास नारायण दुबे के वृत्तिदान से अपने पिता स्व.पं.मनराखन लाल दुबे के स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान प्रमाण पत्र किया गया है।
यह उपलब्धि के लिए परिजनों के आलावा इष्टमित्रों,सहपाठियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाइयां दी।
छब्बीसवाँ दीक्षांत समारोह में समीर शर्मा को मिला स्वर्ण पदक
