बेमेतरा(सुनील नामदेव)- बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज शुक्रवार को जनपद पंचायत साजा के सभागृह मे साजा जनपद अंतर्गत चल रहे हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, समग्र अधोसंरचना एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक ली और बचे हुए अधूरे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, एसडीएम साजा विश्वास राव मस्के, जनपद सीईओ कांति ध्रुव सहित जनपद स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सर्वप्रथम साजा क्षेत्र के ग्रामीण औद्योगिक पार्क राखी और ओड़िया में निर्माणाधीन अधोसंरचना की समीक्षा की और निर्माण कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए और कार्यां को समयावधि में पूर्ण करने को कहा। इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि रीपा के लिए आवश्यक अधोसंरचना और मशीन की आवश्यक तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क ओड़िया में अभी पुट्टी का कार्य जारी हैं और प्लास्टर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, पेंटिंग और साइड वाल अभी शेष है। राखी गौठान में बोरवेल कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत जिले में संचालित चिन्हित गौठानों में रोजगार मूलक गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु स्थायी अधोसंरचना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होने पर उत्पादन कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। कलेक्टर ने साजा क्षेत्र के मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना की मासिक जानकारी ली, जिसमें सी.सी. रोड निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण एवं प्रतीक्षालय शेड निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने अधूरे बचे कार्य में तेजी लाने और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना के तहत विकासखण्ड में संचालित पक्की नाली निर्माण, बोर खनन और सोलर पम्प की स्थापना, नलकूप खनन एवं खेल मैदान में शेड निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमे संबंधित अधिकारी ने बताया कि इन कार्यां में से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कुछ शेष हैं। कलेक्टर ने अपूर्ण कार्यों में नाराजगी जाहिर करते हुए अपूर्ण कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एल्मा ने गौठान में गोबर-खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी और कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ विक्रय पर भी फोकस करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जिन-जिन गौठान में शेड निर्माण कार्य अपूर्ण हैं उसे तुरंत पूर्ण कर खाद निर्माण में तेजी लाने और साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत साजा में संचालित योजना से स्वीकृत अपूर्ण कार्य के संबंध में समीक्षा की जिसमें स्कूल शिक्षा मद, आदिवासी विकास, समग्र शिक्षा परियोजना, महिला बाल विकास, विधायक निधि और सांसद निधि से स्वीकृत समस्त अपूर्ण कार्य को 10 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर व सचिव को दिए। मनरेगा शाखा में स्वीकृत 19 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश सचिव को दिए। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम कमकावाड़ा में ट्रांसफार्मर लगाने, अकलवारा व सैगोना में पोल लगाने, बेंदरचुवा स्कूल के पास केबल लगाने आदि कार्यपालन अभियंता व विद्युत विभाग को समस्या का समाधान किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को विलंब न करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यों के विलंब होने एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समय-सीमा के हिसाब से कार्य पूर्णता की रिपोर्ट मांगी।