खबर शुभम गुप्ता के द्वारा,,,
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में डौंडी विकासखंड के सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल डौंडी के छात्र राहुल ठाकुर ने 87% अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार दूसरे स्थान पर पूजा सिन्हा रही जिन्होंने 83% अंक अर्जित किया व तीसरे स्थान पर फनेश उएके रही जिन्होंने 81% अंक अर्जित कियाव इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति डौंडी क्षेत्र में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।