भिलाई। विश्व रक्तचाप दिवस 17 मई को मनाने का मुख्य उद्देश्य हृदय रोग एवं उच्च रक्तचाप के विभिन्न विकारों से आम जनमानस को बचाने एंव अल्प आयु में ब्लड प्रेशर को रोकना है। नगर निगम चरोदा भिलाई 3 में नगर के प्रथम व्यक्ति व महापौर ने स्वयं अपना रक्त चाप(बी पी ) चेक कराया और नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के जनता से अपील करते हुए कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा एवं हर व्यक्ति जिसकी उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है। शासकीय अस्पतालों में निशुल्क बी पी शुगर जांच कराने के साथ जिन्हें बीपी की समस्या है। नियमित दवा चिकित्सको के मार्गदर्शन में लेना चाहिए। उपस्थित एम आई सी सदस्यों ने भी रक्त चाप की जांच कराई शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के प्रभारी बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में उक्त रक्तचाप के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा व डा भुनेश्वर कठौतिया जब मरीज का रक्त चाप 140/90 हो तो ऐसे व्यक्ति को उच्च रक्तचाप हाइपरटेंशन का मरीज माना जाता है। समान्य रक्तचाप 120/80 होता है हाइपरटेंशन का मुख्य कारण तनाव, अनियमित दिनचर्या, असंतुलित खान-पान , अनिद्रा और इस युग में मोबाइल का अत्यधिक उपयोग है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने बताया कि हृदय में मांस पेशियों संकुचित हो कर धमनियों में रक्त को पंप करती है। रक्त वाहिनियों में बहते रक्त को वाहिनियों के दीवारों पर जो दबाव पड़ता है उसको ब्लेड प्रेशर कहते हैं। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली रात में जल्दी सोना, सुबह जल्दी उठना भोजन में नमक स्वादानुसार एवं प्रतिदिन व्यायाम पैदल चलना,योगा ओर मन प्रसन्न रखने से बी पी रोग से बचाव होता है। इसके बावजूद रक्तचाप रोगी के लिए शासन से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवा उपलब्ध है। प्रत्येक 30 वर्ष से उपर व्यक्तियों को साल में दो बार रक्तचाप ओर शुगर जांच कराना चाहिए। कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य एस वेकंट रमन्ना, श्रीमती देवकुमार भल्लावी,मोहन साहू, दीप्ति आशीष वर्मा, ईश्वर साहू,एम जानी , पार्षद देवेन्द्र ठाकरे स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता श्रीमती हेमलता निर्मलकर जे डी मानिकपुरी श्रीमती सरस्वती ठाकुर,मीरा साहू,विनोद कुमार, खिलावन साहू उपस्थित रहे।