बस्तर के बाद अब ठेठवार यादव समाज सामाजिक समरसता यात्रा का अगला पड़ाव होगा सरगुजा संभाग

  • युवा प्रकोष्ठ की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित, छग के अलावा उड़ीसा और मध्य प्रदेश से भी शामिल हुवे समाज के लोग

पाटन। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का प्रांतीय बैठक वृंदावन हाल रायपुर में समपन्न हुआ । कार्यक्रम में पाटन राज ठेठवार समाज के प्रतिनिधि के रूप में पाटन राज के पूर्व उपाध्यक्ष , मीडिया प्रभारी बलराम यादव, युवा प्रकोष्ठ के पाटन राज अध्यक्ष जीत यादव, युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ट पदाधिकारी ओम प्रकाश यदु भी शामिल हुवे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधूसुदन यादव संरक्षक युवा प्रकोष्ठ,पूर्व सांसद, उपाध्यक्ष भाजपा छ ग ,विशेष अतिथि श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, रामसिंह यादव, संरक्षक युवा प्रकोष्ठ,मुन्ना अहिर उड़ीसा,रुपेन्द्र यादव , अभिनव यदु जिला पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व सभा भांठापारा ,हरिश यादव प्रदेश प्रभारी युवा प्रकोष्ठ, बसंत यादव राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित व्याख्याता, प्रहलाद यादव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेन्द्र यदु प्रदेश संरक्षक, परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, बसंतरामजीवन यदु,मिथलेश यादव,डा हरिशंकर यादव,सरोज यादव ,ने सर्व प्रथम श्री कृष्ण के मूर्ती पर पाल्यार्पण व दीप प्रज्वलित व श्री कृष्ण की आरती गायन कर कार्यक्रम का शुभप्रारंभ किया गया।अतिथि मंचासीन कराकर स्वागत किया गया।प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने बैठक के बिंदुओं को क्रमशः वाचन कर सामाजिक यात्रा पर चर्चा परिचर्चा हेतु सरोज यदु को आमंत्रित किया सरोज यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्तर समरसता के सफलता पश्चात आगामी यात्रा की रुपरेखा तैयार किया जावे। बलराम यादव सलाहकार ने यात्रा के लिए कार्ययोजना हेतु सहयोग करने की अपील की।जोहत राम यादव ने कहा के स्व मन्नूलाल यदु राम वनगमन मार्ग के शोधकर्ता के जन्मदिन को जयंती मनाने व उनके नाम पर पुरस्कार की घोषणा हेतु शासन से मांग रखने की बात कही।मुख्य अतिथि मधूसुदन यादव प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज को संगठित करने व गतिशीलता प्रदान करने युवा प्रकोष्ठ का प्रयास प्रशंसनीय है। इस यात्रा से दूरस्थ अंचल में निवासरत सर्वजातीयों मिलन व समाज को मजबूत करने का शुभअवसर हैं। सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सामाज में युवाओ को आगे लाना होगा । युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर रोजगार हेतु मार्गदर्शन किया जावे। जिलापंचायत प्रतिनिधि भांठापारा अभिनव यदु ने अपने उद्बोधन में कहा की सर्व यादव मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को एक साथ मिलकर प्रादेशिक मनाया जावे। व पशूपालन हेतु शासन पशुपालकों को गाय पालन हेतु 80%अंशदान देय हो।हरिश यादव प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यादव समाज की जनसंख्या सर्वे किया जावे।श्रीमती पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय श्रीमती शालिनी दीदी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दीदी की कमी महसूस हो रहा है।साथ ही समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी । युवा प्रकोष्ठ का प्रयास प्रशंसनीय है। राजनीति में सामाज की भूमिका क्या हो पर चर्चा परिचर्चा आज के परिवेश में महत्वपूर्ण है।विजय यदु सामाजिक यात्रा पर विचार रखे। नरोत्तम यदु ने वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन हेतु महासभा से मार्गदर्शन हेतु विचार रखे। गीता जयंती मनाने, गोपाष्टमी महोत्सव मनाने , डा मन्नू लाल यदु छत्तीसगढ़ी भाषाविद् व रामवन गमन मार्ग के शोधकर्ता के जयंती को यादव समाज द्वारा मनाने हेतु विचार रखे । सभा में सभी बिन्दुओं को सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया। सरगुजा सामाजिक यात्रा हेतु अतिशीघ्र तिथि निर्धारित करने की बात कही।व सभा को संबोधित करते हुए रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक ने सामाजिक यात्रा हेतु अतिशीघ्र पंजीयन हेतु नामांकन प्रारंभ करने का अपील किया ।श्री पुनीत यादव अध्यक्ष मंदिर हसौद व सभा ने तालियों के ध्वनि परिपूर्ण किया। अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि ,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, उड़ीसा से आये समस्त सम्माननीय वरिष्ठ जन युवा साथी, पदाधिकारी गण मातृत्व शक्ति को सादर प्रणाम करते हुए कहा कि युवा प्रकोष्ठ के बैठक में आप सभी की पावन उपस्थिति से युवा प्रकोष्ठ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।आपका मार्गदर्शन व आशिर्वाद निरन्तर मिलता रहा तो आगे चलकर सामाज हित में नवाचार व समाज विकास के अनेकों योजनाएं बनाकर कार्य करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में मन्नू लाल यादव उड़ीसा,शंकर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, रामसिंह यादव, बसंत यदु विमल यादव, शैलेन्द्र, बंशीलाल यादव, सच्चिदानंद, भाभीरथी,रुपेश यादव,उधोराम, नंदकुमार,मोहित भगत राम ,संजय यादव, हेमंत अहिर,नीलमनी,इंद्रजीत ,यशवंत , किशोर, धनेश्वर,ललीतकार्यक्रम प्रभारी शशिकांत यादव,कुलेश्वर नवीन ,पुनीत ,संतोष अध्यक्ष रायपुर राज, शोभाराम,रामजीवन यदु,द्वारिका, भुनेश्वर यादव, ओमप्रकाश,दुर्गैश ,हरिराम यदु विजय, जितेन्द्र यदु, रवि नारायण यदु, ,नागेश,भोलाराम,सतीश, गजानंद,महितोश ,महेश ,अमन यादव देवेन्द्र,गुलशन ,श्रीमती माया यादव , टिकेश्वर,अशोक पारस संजय , राजकुमार,दिनेश, संतोष, कमलेश, शिवराम, हरिराम यादव,लव यदु, कृष्ण कुमार यादव, अंकित यादव,ट्विंकल,खुशबू यादव सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *