सेलूद। कबीर आश्रम सेलूद में आयोजित दो दिवसीय संत समागम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा संत कबीर का जीवन सदैव उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा जो समाज को रूढ़ियों की बेड़ियों से मुक्त करना चाहते हैं। सेलूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संतों की पावन भूमि है जहाँ पर कबीर आश्रम के महंत सुकृत शास्त्री जी माध्यम से लोगों को विगत 42 वर्षों से संतों की बानी सुनने एवं कबीर के बताए मार्ग पर चलने लोगों को प्रेरणा मिल रहा है। सांसद बघेल ने कबीर आश्रम की मांग पर सर्व सुविधा युक्त शौचालय निर्माण किये जाने की घोषणा किये। संचालन छोटे महंत परमेश्वर साहेब ने किया। आभार प्रदर्शन खेमलाल साहू ने किया। मौके पर संत भूपत साहेब,लालेश्वर साहू,खेमीन साहू, लालजी साहू,प्यारेलाल साहू,रमेश देवांगन,तारेन्द्र बंछोर सहित अन्य उपस्थित थे।