स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल मे प्रवेश के लिए निकाल गई लॉटरी

पाटन में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की लॉटरी 13 मई दिन शनिवार को निकाली गई है, एडमिशन प्रभारी रंजन चौबे शासन की प्रवेश प्रक्रिया का दिशानिर्देश बताते हुए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की इस दौरान विभागीय अधिकारी बीईओ टी.आर जगदल्ले, जनप्रतिनिधि भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत , देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन , पार्षद मनीष देवांगन, संदीप कश्यप, सरजू साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा , भास्कर सावरनी सदस्य स्कूल के प्राचार्य वेलेंटीना मसीह तथा सभी शिक्षक व पालकगण मौजूद रहे। इस स्कूल में प्रवेश लेने के लिए pp1 व कक्षा पहली में प्रवेश लेने के लिए 335 छात्रों ने आवेदन दिया था इन आवेदनों में 214 आवेदन पत्र हुए थे इन्हीं पात्र आवेदनों में से लाटरी निकाली गई है, और शांतिपूर्वक ढंग से लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई अंत में स्कूल की प्राचार्य सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन छात्रों का नाम लॉटरी में फाइनल हुआ है वे सोमवार से दस्तावेज के साथ प्रवेश ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *